वाराणसी,भदैनी। शिक्षाविद और गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति रहे प्रो. वेणी माधव शुक्ल का देर रात निधन हो गया। उन्होनें 98 वर्ष की अवस्था में अपने करौंदी के नंद नगर कॉलोनी स्थित आवास पर अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर मिलते ही शिक्षा जगत से जुड़े लोगों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। रविवार सुबह से ही उनके शुभचिंतक श्रद्धांजलि देने उनके आवास पर पहुंचने लगे।प्रो. वेणी माधव शुक्ल का अंतिम समय तक सामाजिक कार्यों में रुचि थी। खासकर उनका बीएचयू के संस्थापक भारतरत्न महामना मदनमोहन मालवीय जी से खास लगाव था। वह कहते थे कि यह मेरा सौभाग्य रहा जब हम पढ़ते थे तो मालवीय जी के प्रत्यक्ष दर्शन प्राप्त होते थे और उनकी बातें हमे प्रेरित करती थी। प्रो. शुक्ल अवसर युवाओं से मालवीय जी की पंक्तियों को कहते थे-“दूध पियो, कसरत करो, नित्य जपो हरिनाम, मन लगाय विद्या पढ़ो पुरेंगे सब काम”बताते चले कि प्रो. वेणी माधव शुक्ल अपने पीछे पत्नी, चार बेटों से भरापूरा परिवार छोड़ गए है। पत्नी प्रोफेसर अन्नपूर्णा शुक्ला बीएचयू एमएमबी (महिला महाविद्यालय) की प्राचार्या रही। उनके तीन बेटे आस्ट्रेलिया में और एक बनारस में ही रहते है।प्रोफ़ेसर अन्नपूर्णा शुक्ला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनाव प्रस्तावक भी रह चुकी है।
सियाराम मिश्रा, उप संपादक की रिपोर्ट.