अकाली दल चीफ सुखबीर सिंह बादल ने भारतीय जनता पार्टी को असली ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ बताया है. उन्होंने केंद्र में सत्तारूढ़ दल बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि पंजाब को तोड़ने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी राष्ट्रवादी पंजाब को सांप्रदायिक आग में धकेल रही है.इससे पहले कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली में आंदोलन करने जा रहे किसानों को हरियाणा पुलिस द्वारा रोकने की कोशिश की भी सुखबीर बादल आलोचना कर चुके हैं. किसानों पर पुलिस द्वारा वॉटर कैनन के इस्तेमाल पर बादल ने कहा था, ‘आज पंजाब का हाल 26/11 जैसा है. हम लोकतांत्रिक विरोध के अधिकार का अंत देख रहे हैं. अकाली दल ने शांतिपूर्ण किसान आंदोलन को दबाने के लिए हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार की निंदा की है. अपने हकों की लड़ाई लड़ने जा रहे पंजाब के किसानों पर पानी की बौछारें करके उनके अधिकारों को दबाया नहीं जा सकता. ऐसा करने से किसानों का संकल्प और मजबूत होगा.’गौरतलब है कि नए कृषि बिल के विरोध में एनडीए छोड़ने वाले अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने कहा था अब बीजेपी सहयोगियों का सम्मान नहीं करती. बादल ने कहा था कि SAD ने भाजपा का समर्थन तब भी किया जब उसके लोकसभा में सिर्फ दो सांसद थे. सुखबीर सिंह बादल ने कहा, ‘मेरे पिता का भाजपा के हर नेतृत्व के साथ बहुत अच्छा रिश्ता था. यहां तक कि मेरे बहुत अच्छे संबंध थे और अभी भी मेरे व्यक्तिगत संबंध हैं. लेकिन, हां एक बदलाव आया है. हमारे मामले में, हमसे कभी भी किसान बिल पर सलाह नहीं ली गई थी.
निखिल की रिपोर्ट.