एशियन सहयोगी संस्था इंडिया द्वारा धनीपुर लोहता में संचालित सतत जीविकोपार्जन कार्यक्रम के अंतर्गत आजीविका संवर्धन हेतु औजार/ उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला सेवायोजन अधिकारी वाराणसी मणि मोहन ओझा एवं विशिष्ट अतिथि जिला प्रबंधक उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन वाराणसी थे ।अभिषेक कुमार सिंह मुख्य अतिथि के हाथों द्वारा कुल 7 लाभार्थियों को संस्था द्वारा लाभान्वित किया गया । जिसमें से 3 जरूत मंदों अभय , बच्चे लाल और मर्याद कुमार को सगड़ी (ठेलागाड़ी) तथा दो महिलाओं उषा देवी एवं शहीना बीवी को जनरल स्टोर दुकान खोलने हेतु ₹10000 का चेक, एक व्यक्ति- मोहम्मद सादिक को इलेक्ट्रिकल हैमर मशीन तथा एक महिला रेखा पटेल को सिलाई मशीन प्रदान की गई। औजार- उपकरण वितरण करते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी ने संस्था के इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था का उक्त कार्य अत्यंत प्रशंसनीय और अनुकरणीय है । समाज के हर सक्षम व्यक्ति को ऐसे कार्यों से प्रेरित होकर गरीब असहाय एवं अक्षम व्यक्ति की मदद में आगे आना चाहिए जिससे समाज के निम्नतम स्तर पर रहने वाले व्यक्ति की सहायता की जा सके ।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री अभिषेक सिंह जिला प्रबंधक कौशल विकास मिशन ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आप सभी लाभार्थियों को संस्था के इस कार्य से जीविका संवर्धन में पूर्ण सहयोग मिलेगा आप सभी को संस्था के प्रति पूर्ण कृतज्ञ होना चाहिए तथा अपने गांव एवं समाज के निम्नतम स्तर पर रहने वाले व्यक्ति का संपूर्ण सहयोग करना चाहिए जिससे समाज एवं गांव में निवास करने वाले गरीब, दुखी लोगों का कल्याण हो सके । हमें ऐसे कृत्य से प्रेरित होकर अपना छोटा सा ही सहयोग संस्थाओं को करना चाहिए।कार्यक्रम का संचालन सर्वेश कुमार मिश्र एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री यह शपथ शिवपुरी ने किया।इस कार्यक्रम में कुल 40 महिला/ पुरुष ने प्रतिभाग किया ।कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम प्रधान पति श्री फकीर अली, आगनवाड़ी कार्यकर्ती श्रीमती रेणुका श्रीवास्तव , आशा कार्यकर्ती श्रीमती फूलन देवी, संस्था कार्यकर्ती रिमझिम एवं अमित क्लेमेंट आदि का पूर्ण सहयोग रहा ।
सियाराम मिश्रा की रिपोर्ट.