वाराणसी : खुद को मीडियाकर्मी बताकर एक युवती को काम दिलाने का लालच देने के बाद दुराचार करने के आरोपी प्रहलाद गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। सोमवार को अदालत में पेशी के दौरान उस पर अधिवक्ताओं ने धावा बोल दिया। पुलिस हिरासत में ही युवक की जबदस्त पिटाई कर दी। इससे युवक बेहोश हो गया। उसे इलाज के लिए मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।अधिवक्ता अपने एक साथी अधिवक्ता को फोन पर गालियां देने से नाराज थे। गाली-गलौज का आडियो वायरल भी हुआ था।प्रहलाद गुप्ता पर बीते 13 नवंबर को लालपुर क्षेत्र की एक युवती ने दुराचार और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा लालपुर-पांडेयपुर थाने में दर्ज कराया था। तब से प्रह्लाद फरार चल रहा था। फरारी के दौरान किसी सुनील बाबू को लेकर एक अधिवक्ता से बातचीत में प्रहलाद ने गालियां दी थीं। इससे अधिवक्ता नाराज थे।खुद को प्रहलाद मीडियाकर्मी बताता रहा है। दुराचार पीड़िता को भी उसने यही झांसा दिया था। ट्रेनिंग के नाम पर उसने हुकुलगंज स्थित एक मकान में नशीला पदार्थ का सेवन कराकर पीड़िता के साथ दुराचार किया। फिर ब्लैकमेल कर लगातार दुराचार करता रहा। पुलिस में जब उसके खिलाफ शिकायत की गई तो पता चला कि उस पर जिले के अलग-अलग थानों में कुल 11 मुकदमे दर्ज हैं।प्रह्लाद की मां नीलम गुप्ता ने कचहरी में हमले के बाद कैंट थाने में तहरीर दी। दुराचार पीड़िता के पिता के अलावा अधिवक्ता दिलीप साहनी व अज्ञात के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया है। तहरीर में कहा है कि उसके पुत्र को जान-माल का खतरा है, पुनः पेशी पर आने पर हमले की धमकी दी गयी है।
सियाराम मिश्रा की रिपोर्ट.