सरल व्यक्तित्व के भीतर जो असाधारणता छिपी होती है, उससे अनेक असंभव कार्य संभव हो जाते हैं । तीन वर्ष के भीतर प्रधानाचार्य प्रो0 उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने महाविद्यालय को कायापलट कर दी है, वह चाहे एकैडमिक स्तर हो, अथवा विकास-कार्य-सभी क्षेत्रों में उनके चमत्कारी नेतृत्व ने सकारात्मक बदलाव ला दिये हैं ।”
आज पटना के टी0 पी0 एस0 कॉलेज के शिक्षक संघ एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो0 उपेन्द्र प्रसाद सिंह के कार्यकाल के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित ‘सम्मान-समारोह’ में वक्ताओं ने कुछ इस प्रकार उद्गार प्रकट किए । प्रधानाचार्य का अलग-अलग विभागों एवं शिक्षकों तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारियों द्वारा पुष्प गुच्छ एवं अनेक उपहारों द्वारा स्वागत किया गया । इस अवसर पर महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान में महाविद्यालय के राजनीतिशास्त्र विभाग की प्रो0 उषा विद्यार्थी सहित अनेक शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने अपने उद्गार प्रकट किए, जिनमें प्रमुख हैं – प्रो0 रूपम, प्रो0 अंजलि प्रसाद, प्रो0 कृष्ण नंदन, प्रो0 तनुजा, प्रो0 हेमलता सिंह, प्रो0 नूरी, प्रो0 मुकुंद, प्रो0 नूतन, प्रो0 नूपुर, श्री व्यंकटेश आदि ।
आरंभ में शिक्षक संघ के सचिव प्रो0 श्यामल किशोर ने स्वागत किया । कार्यक्रम का संचालन प्रो0 अबू बकर ने किया.
संजय राय की रिपोर्ट.