अब तक जहां आतंकियों का घुसपैठ का ठिकाना जम्मू-कश्मीर और पंजाब के सीमावर्ती इलाके रहे हैं वहीं अब आतंकियों ने अपना ठिकाना बदल दिया है। बता दें कि भारतीय सुरक्षाबलों की कड़ी पहरेदारी के कारण ही आतंकियों की कोशिश हमेशा नाकाम रहा करती है और इसलिए उन्होने अपना ठिकाना बदल दिया है।
यह कहना गलत नहीं होगा कि साल 2020 में पाकिस्तान ने भारत में घुसपैठ करने के लिए नए पैंतरे और नए रास्ते दोनों ही तलाश लिए हैं। दरअसल, इस साल पाकिस्तान ने भारत में अशांति फैलाने के लिए अपने आतंकवादियों को गुजरात और राजस्थान की सीमाओं से घुसपैठ कराने की कोशिश की है। इस बात की जानकारी खुद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की ओर से जारी आंकड़ों से मिली है।
बीएसएफ की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2020 में गुजरात और राजस्थान सीमा से आतंकवादियों की घुसपैठ के मामलों में बढ़ोतरी भी हुई है। और खास बात यह है कि बीएसएफ के कश्मीर फ्रंटियर ने पिछले साल की तुलना में सिर्फ एक घुसपैठ दर्ज की गई है, जहां नवंबर के पहले सप्ताह तक 4 घुसपैठ हुई थीं।
प्रिया की रिपोर्ट.