गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने शनिवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस दौरान सांसद ने गोरखपुर में लंदन आई की तरह गोरखनाथ आई स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपा.
गोरखपुर रामगढ़ताल किनारे ‘लंदन आई’ की तरह का झूला लगाया जा सकता है. इसी सिलसिले में सांसद व फिल्म अभिनेता रवि किशन ने शनिवार को लखनऊ जाकर सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है. सांसद ने रामगढ़ताल किनारे ‘गोरखनाथ आई’ लगाने का प्रस्ताव दिया है। सांसद के मुताबिक मुख्यमंत्री ने सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. सांसद ने कहा कि गोरखपुर पूर्वांचल का सबसे प्रमुख शहर है. यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. रामगढ़ताल की खूबसूरती की चर्चा देशभर में है.
अब फिल्मों की शूटिंग होने लगी है. लिहाजा, लंदन की टेम्स नदी के किनारे स्थित लंदन आई जैसा आकर्षक झूला रामगढ़ताल किनारे लगवाने का प्रस्ताव दिया है. इसका नाम ‘गोरखनाथ आई’ होगा। गोरखपुर के विकास को लेकर संकल्पित मुख्यमंत्री ने सकारात्मक निर्णय लेने का भरोसा दिलाया है. इससे पर्यटन उद्योग और व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा. पर्यटन उद्योग से प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप में हजारों युवकों को रोजगार मिलेगा.
क्या है लंदन आई
लंदन के टेम्स नदी के साउथ बैंक पर स्थित यूरोप का सबसे ऊचां (135 मीटर ) कैटिलिवर ऑब्जर्वेसन व्हील है. गोरखपुर में अगर इसका निर्माण होता है तो इस व्हील की ऊचाई 151 मी होगी.
रोजगार और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
सांसद रवि किशन ने कहा कि इससे गोरखपुर सहित देशभर में पर्यटन को और बढ़ावा मिलेगा. प्रत्येक वर्ष भारी संख्या में लोग पूर्वांचल में पर्यटन हेतु आते हैं. निः संदेश देश के पहले केटीलिवर व्हील को देखने के लिए पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफा.
पर्यटन क्षेत्र के रूप में आगे ले जाकर आर्थिक स्वावलंबन की दृष्टि से बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. इससे हजारों की संख्या में लोग रोजगार से जुड़ेंगे. लोगों की आर्थिक स्थित में सुधार होगा. होटल, रेस्टोरेन्ट सहित कई तरह के आय के श्रोत बढ़ेंगे. इसके आसपास के एक बड़े हिस्से में पर्यटन अर्थव्यवस्था का विकास तो होगा ही, वहीं बड़े पैमाने पर लोगों को रोजगार भी मिलेगा.
निखिल दुबे/संवाददाता