बिहार में 10 आईपीएस को मिला प्रमोशन, एटीएस डीआईजी विकास वैभव बने आईजी. बिहार के 10 आईपीएस अधिकारियों को सरकार ने नये साल का तोहफा दिया है. इन सभी अधिकारियों का कद बढ़ गया है. सरकार ने इनके प्रमोशन पर मुहर लगा दी है.बिहार सरकार की प्रोन्नति समिति की सिफारिश पर सरकार ने मुहर लगा दिया है. सीनियर आईपीएस शोभा अहोतकर को डीजी बनाया गया है. जबकि तीन डीआईजी को आईजी बनाया गया है. साथ ही 5 आईजी एडीजी बनाए गए हैं.तीन डीआईजी को आईजी में प्रोन्नत किया गया है. डीआईजी रैंक जिन तीन अफसरों को प्रमोशन मिला है उनमें हैं- विकास वैभव एटीएस डीआईजी,विजय वर्मा छपरा डीआजी,सुरेश चौधरी सहरसा डीआईजी का नाम शामिल हैजिन आईजी को एडीजी में प्रमोशन दिया गया है. उनमें नैयर हसनैन खान, पारसनाथ, अमित जैन, बच्चू सिंह मीणा, कमलकिशोर सिंह का नाम शामिल है.
पुष्कर की रिपोर्ट.