कोरोना का कोई धर्म नहीं जेडीयू अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने यह बाते कहा, कि जो लोग कोरोना वायरस के टीके को लेकर राजनीतिक रोटी रहे हैं या पराठा बना रहे हैं, उसका कोई मतलब नहीं. कोरोना वायरस का कोई धर्म नहीं होती. जदयू मुख्यालय में आयोजित सावित्रीबाई फुले जयंती में शामिल होते एवं उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए जदयू के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री आरसीपी ने अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला. अवसर पर बड़ी संख्या में दल की नेत्रियों ने भी पुष्पांजलि अर्पित किया!उन्होंने यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर करारा प्रहार किया। आरसीपी सिंह ने कहा कि जिनको इस पर राजनीतिक रोटी या पराठा सेंकना है वो सेकते रहें । वे पराठा बनाते रहें उसका कोई मतलब नहीं है।देश के तमाम वैज्ञानिकों को सलाम करते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि यह गौरव की बात है कि 1 साल के भीतर भारत ने कोरोना की वैक्सीन बना ली और टीका लगना शुरू होने वाला है।इस अवसर पर जेडीयू मुख्यालय में प्रवक्ता अंजुम आरा सहित तमाम जेडीयू की महिला नेत्री उपस्थित रही.
कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट.