◆ शिवाजी पुरम में भारी ट्रक नाले में घुसा
◆ नाले के पत्थर टूटे
◆ बड़ा हादसा टला
◆ महा समिति ने पहले नगर आयुक्त तथा पुलिस अधिकारियों को लिखा था पत्र कि कॉलोनियों में भारी बड़े ट्रकों का प्रवेश बंद कर दिया जाए—
लखनऊ 6 जनवरी दिन बुधवार इंदिरा नगर आवासीय महासमिति के अध्यक्ष देवी शरण त्रिपाठी की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें भारी वाहनों को घरों कालोनियों में प्रवेश बंद करने पर चर्चा की गई।
महासमिति के महासचिव सुशील का बच्चा ने बताया कि इंदिरा प्रियदर्शनी वार्ड के शिवाजी पुरम कॉलोनी में आज सुबह भारी बड़ा ट्रक नाले में घुस जाने के कारण पत्थर टूट गए और बड़ा हादसा बचा।
महासमिति लगातार नगर आयुक्त व पुलिस अधिकारियों से मांग करता रहा है कि आवासीय कालोनी में बड़े वाहनों पर प्रतिबंध लगाया जाए जिससे कालोनियों की सुरक्षा हो एवं सड़कें ,पानी की पाइप लाइन और मोड़ पर रखे पत्थर ना टूटे ।
बैठक में रोष व्यक्त करते हुए पुलिस कमिश्नर तथा नगर आयुक्त को पत्र लिखा गया है कि कॉलोनियों में बड़े भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाया जाए जिससे कालोनियों की सुरक्षा हो सके।
बैठक में अजय पाल सिंह ,प्रदीप सिंह गुड्डू ,नितिन पटेल, सुरेश पांडे, वी. के. जैन व हरि शंकर वर्मा आदि शामिल रहे।
सौरभ निगम की रिपोर्ट.