निखिल दुबे/संवाददाता :
शहर में लगातार मुस्लिम आबादी को क़ब्रिस्तानों की कमी के मद्देनजर टिब्बा रोड, ताजपुर रोड के मुसलमानों की मांग पर पंजाब वक्फ बोर्ड के चेयरमैन जनाब जुनैद रजा खान की ओर से कका (टिब्बा रोड) में अलाट किए गए क़ब्रिस्तान की जगह आज मुसलमानों को सौंप दी गई है।
इस अवसर पर नायब शाही इमाम पंजाब मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी ने कब्रिस्तान की चारदीवारी की नींव रखी और दुआ करवाई। नायब शाही इमाम ने चेयरमैन जनाब जुनैद रजा खान और मलकीत आलम अध्यक्ष आरजेडी पंजाब, ईओ लुधियाना मुहम्मद अय्यूब, आरसी लुधियाना मुहम्मद जमालदीन, आबिद अंसारी का भी धन्यवाद किया।
इस मौके पर नायब शाही इमाम ने कहा कि मरना एक हकीकत है। यही से असल जिंदगी का इम्तिहान शुरू होता है।
उन्होंने कहा कि हमें इस बात को कभी नहीं भूलना है कि मरने के बाद अल्लाह के सामने अपने कामों का हिसाब देना है। नायब शाही इमाम मौलाना उस्मान लुधियानवी ने कहा कि कब्रिस्तान देखकर हमें अपने जीवन में नेकी के काम करने की राह मिलती है।
कब्रिस्तान समाज का एक अंग है, इसकी देखभाल सब से ज्यादा जरूरी है। इस अवसर पर शाही इमाम पंजाब के मुख्य सचिव मुहम्मद मुस्तकीम अहरारी, अनीस त्यागी, मुफ्ती आरिफ कासमी, रईस अहमद, हाजी साजिद, फिरोज सैफी, अंकुर अग्रवाल, हाजी अफजाल, खालिद, मौलाना सर्वर, शहजाद अंसारी, परवेज, संजूर अंसारी आदि मौजूद रहे।