भदोही पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने बीती रात इलाके के ज्ञानपुर नगर-दुर्गागंज मार्ग पर लखनो गांव के पास तिराहे पर अवैध रूप से करीब 20 लाख रुपए का 3 कुन्तल 5 किलोग्राम गांजा लेकर आर रहेे ट्रक को गांजे सहित 4 अदद मोबाइल,3390 रुपये नगद जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है । आज बुद्धवार को स्थानीय पुलिस लाईन सभागार में प्रेस-वार्ता के दौरान भदोही एसपी रामबदन सिंह ने पत्रकारों से बताया कि बीती रात 10:00 बजे कोतवाली प्रभारी आलमगीर को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि कलर पेन्ट से भरी ट्रक नंबर यूपी63 टी 0735 के केबिन में अवैध गांजा भरकर दुर्गागंज होते प्रयागराज को ले जाया जा रहा है। मुखबिर की सूचना का सत्यापन करने के बाद उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया। इसके बाद एसपी के सुपरविजन में गांजे को बरामद करने व तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित की गई। पुलिस टीम में शामिल क्राइम ब्रांच/स्वाट टीम प्रभारी विजय प्रताप सिंह, थानाप्रभारी आलमगीर व कस्बा ईंन्चार्ज सुनील यादव ने मय फोर्स नगर इलाके में दुर्गागंज तिराहे से होकर अन्य स्थानों की ओर आने-जाने वाले रास्तों पर नाकाबंदी की। मुखबिर की सूचना व तकनीकी विश्लेषण से पता चला कि ज्ञानपुर नगर से दुर्गागंज की तरफ से तिरपाल से ढका हुआ कलर पेंट से भरे ट्रक नंबर यूपी 63 टी 0735 लखनो की तरफ आ रहा है। जिसमें चालक सहित दो लोग बैठे हुए हैं। सूचना मिलने के बाद ज्ञानपुर नगर के दुर्गागंज तिराहे से होकर ग्राम सभा लखनो की ओर एक ट्रक आता दिखाई पड़ा, जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया। लेकिन चालक ट्रक को तेज गति से भगाने लगा। लेकिन पुलिस ने उसे रोकने में सफलता हासिल किया तो कलर पेंट लदे ट्रक के ऊपरी केबिन में अवैध रुप से गांंजे भरे हुए थे।पुुुलिस के बिल्टी मांगने पर चालक सकपकाने लगा और बिल्टी दिखाई। जिसमें ट्रक में कलर पेंट लदा दिखाया गया तथा पुलिस ने बिल्टी को संदिग्ध मानते हुए ट्रक की बारीकी से तलाशी ली तो ट्रक के उपरी कैबिन से 3 कुन्तल 5 किलो गांजा बरामद किया गया।एसपी रामबदन सिंह ने बताया कि अंतर राज्यीय तस्कर अवैध रूप से गांजा लाकर प्रयागराज व भदोही के आसपास के इलाक़ों में महंगे दामों पर सप्लाई करते थे।कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र के माधोसिंह निवासी संतोष कुमार गुप्ता पुत्र बद्रीनारायण व ट्रक चालक अनिल दत्त शुक्ला ग्राम वसीपुर थाना कन्धई प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सियाराम मिश्रा की रिपोर्ट.