मुजफ्फरपुर में बर्ड फ्लू की आशंका, सरैया के पढेढ़ी चौर में फेंकी मिलीं. सरैया प्रखंड के पढेढ़ी चौर में गुरुवार को 50 से अधिक मृत मुर्गियां फेंकी मिलीं। इससे ग्रामीणों में दहशत है। वे बर्ड फ्लू या फिर गंभीर बीमारी से मरने के साथ संक्रमण फैलने की आशंका जता रहे हैैं।बताया गया कि सुबह करीब दस बजे कुछ लोग चौर में काम करने जा रहे थे। उनकी नजर वहां काफी संख्या में फेंकी हुई मृत मुर्गियों पर पड़ी। जानवर उन्हें खा रहे थे। इसे देखकर वे भयभीत हो गए और इसकी सूचना गांव के लोगों को दी। स्थानीय लोगों का अनुमान है कि आसपास के पोल्ट्री फार्म संचालकों ने मृत मुर्गियों को रात के अंधेरे में फेंका है। ग्रामीणों में इसको लेकर नाराजगी है। उधर, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. सुनिल रंजन सिंह ने कहा कि इसकी सूचना मिली है। वहां टीम भेजकर मृत मुर्गियों का सैंपल लेकर जांच कराई जाएगी।
पुष्कर पराग की रिपोर्ट.