केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों के विरोध में लगातार किसानों का आंदोलन जारी है। किसानों ने आह्वान किया है कि 26 जनवरी को लाल किला पर परेड में ट्रैक्टर लेकर पहुंचेंगे। उससे पहले सभी किसान नेता देशभर में दौरे कर रहे हैं। आज सोनीपत पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने छोटूराम धर्मशाला में एक जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम जनता से अपील करते हैं कि हमें आटा नहीं तिरंगा दान में दो, क्योंकि 26 जनवरी को हमें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत पडऩे वाली है।
राकेश टिकैत ने कहा कि 26 जनवरी को पूरे देश का जवान और किसान दिल्ली में 26 जनवरी की परेड में शामिल होगा और उसके लिए हमें इन 15 दिनों में तैयारियां करनी है।
टिकैत ने कहा कि हमने आजादी की लड़ाई नहीं देखी, केवल उसके बारे में सुना है। अबकी बार यह आजादी की लड़ाई है और यह 2024 तक चल सकती है। हमें पता नहीं है कि यह आंदोलन कितना लंबा चलने वाला है। टिकैत ने कहा कि हमें 23 जनवरी को ही दिल्ली के लिए निकलना होगा क्योंकि 26 जनवरी को 6 बजे हमें परेड में शामिल होना है।
निखिल दुबे/संवाददाता