विश्व हिन्दी दिवस पर साहित्य सम्मेलन में होगा भव्य आयोजन
उपमुख्यमंत्री रेणु देवी करेंगी उद्घाटन, बीस हिन्दी सेवियों का होगा सम्मान और दो पुस्तकों का विमोचन,
सम्मेलन की वार्षिक-दिनपत्री का भी होगा लोकार्पण.विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर आगामी १० जनवरी को, बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन में एक भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर बीस मनीषी विद्वानों और विदुषियों को ‘हिन्दी-सेवी सम्मान’ से अलंकृत किया जाएगा । बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी अमारोह का उद्घाटन करेंगी। उनके हाथों अलंकरण के अतिरिक्त सम्मेलन की वार्षिक दिन-पत्री , साहित्यकार मार्कण्डेय शारदेय की पुस्तक ‘राम कहानी’ तथा डा रीता सिंह की पुस्तक ‘राम कृष्ण परमहंस और मैं’ का लोकार्पण भी किया जाएगा।यह जानकारी देते हुए, सम्मेलन अध्यक्ष डा अनिल सुलभ ने बताया है कि १० जनवरी १९७५ को आहूत हुए प्रथम विश्व हिन्दी सम्मेलन की स्मृति में भारत सरकार द्वारा अधिसूचित ‘विश्व हिन्दी दिवस’ को बिहार में समारोह पूर्वक मनाने की परंपरा आरंभ कारने का श्रेय बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन को ही जाता है। वर्ष २०१३ में यह उत्सव प्रथमबार साहित्य सम्मेलन में ही मनाया गया था। तबसे प्रत्येक वर्ष यह उत्सव सम्मेलन परिसर में मनाया जाता रहा है। डा सुलभ के अनुसार समारोह की मुख्य अतिथि चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की कुलपति और पटना उच्च न्यायालय की पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति मृदुला मिश्र उपस्थित रहेंगी। दूरदर्शन बिहार के कार्यक्रम प्रमुख डा राज कुमार नाहर समेत अनेक गण्य-मान्य प्रबुद्धजन उपस्थित रहेंगे।