आदरणीय पुर्व विधायक उमेश कुशवाहा जी को J D U के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर शुभकामना देने वालों का ताता लगा.सांसद ललन सिंह ने की घोषणा. नीतीश कुमार ने अपने लव कुश समीकरण को मजबूत करते हुए कुशवाहा जाति के उमेश कुशवाहा को बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष बनाया. बिहार के कुशवाहा समाज से उमेश कुशवाहा के अध्यक्ष बनने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह, मंत्री संजय झा, अशोक चौधरी, पूर्व मंत्री चंद्रिका राय, अंजुम आरा, मंत्री विजेंद्र यादव, कृष्ण नंदन वर्मा सहित अनेक मंत्री और विधायकों ने बधाई दी. उमेश कुशवाहा को अध्यक्ष बनने पर बधाई देने वालों का तांता लगा. नीतीश कुमार ने अपने लव-कुश समीकरण को आरसीपी और उमेश कुशवाहा को बनाकर पूरी तरह मजबूत कर लिया.
कौशलेन्द्र की रिपोर्ट.