बलिया : पिकप को पलटा, पेड़ों को तोड़ा ; कार को देख दौड़ा हाथी, मची अफरा-तफरी। दोकटी थाना क्षेत्र के धतूरी टोला गांव से बलराम सिंह के डेरा सम्पर्क मार्ग पर रविवार की दोपहर अचानक एक हाथी न सिर्फ खड़ा हो गया, बल्कि सामने से आ रही पिकप को उठाकर सड़क नीचे गड्ढे में फेक दिया। इसको देख आने जाने वालों में अफरा तफरी का माहौल बन गया, तब तक हाथी एक कार को आता देख उस तरफ चल पड़ा। संयोग रहा कि कार चालक शामू ठाकुर को जगह मिल गया और कार को किनारे कर भाग खड़े हुए। वहां से वह हाथी सटे गांव कर्णछपरा के दक्षिणी छोर पर स्थित कुंजबिहारी सिंह के बगीचे में जा पहुंचा। उस बगीचे के करीब पांच पेड़ो को तोड़ दिया।इसकी सूचना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। इसकी सूचना वन विभाग व पुलिस विभाग को दर्जन भर लोगों ने दी। हाथी घंटों तांडव करता रहा। पुलिस तो पहुंच गई, लेकिन वन विभाग के कर्मचारी देर तक नहीं पहुंच सके थे। वहीं, हाथी को उसका महावत काबू में करने का प्रयास कर ग्रामीणों के सहयोग से हाथी को कब्जे में कर लिया।
सियाराम मिश्रा की रिपोर्ट