मैं DIGP वी के शर्मा ,रिटायर्ड और प्रेजीडेंट HP State EX पैरामिलिट्री कोऑर्डिनेशन एवं वेल्फेयर एसोसिएशन सर्वप्रथम आप सब प्रदेश वासियों को सादर नमस्कार वह अभिनंदन करता हूँ I आप सब जानते हैं की इस समय हम विश्व की सबसे बड़ी जनतंत्र क़े सबसे महत्वपूर्ण Himachal Pradesh पंचायती चुनाव की और अग्रसर है। मैं अपने सभी प्रदेशवासियों से विनम्र अनूरोध करता हूँ कि वह इन चुनावों में न दलगत राजनीति से ऊपर उठकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें ताकि हम अपने इलाक़े के बहुमुखी विकास का पात्र बन सके है।एक प्राचीन कहावत है “यथा राजा तथा प्रजा “ पर यह कहावत तब यथार्थ थी जब देश में ही राजाओं का शासन होता था पर लोकतंत्र में अब यह कहावत विपरीत है यानी की “यथा प्रजा तथा राजा”।कहने का तात्पर्य है कि लोकतंत्र में लोग जैसा राजा चुनेंगे वैसा ही राज्य होगा।इसीलिए चुनाव के इस मंदिर में हम अपने निहित स्वार्थों से ऊपर उठकर है ऐसे लोगों को विजयी बनाएँ जो अपने स्वार्थों को ध्यान में रखने से ज़्यादाजन कल्याण का काम करें।महज़ कुछ निजीस्वार्थ या अल्प समय के प्रलोभन में या मुंगेरीलाल के हसीन सपने को दिखाने वालों को इस प्रक्रिया में सफल न होने दें अन्यथा आपका स्वाभिमानआपको आने वाले समय में कचोटेगा और आने वाली पीढ़ियां आपको कोसेगी जिस प्रकार हम पिछली पीढ़ियों को कोसते है जिनके विवेक हीनता आचार की वजह से ही हम उन 5०० वर्षों तक ग़ुलाम रहे।हमारी सरकारें लगातार हमारे कुछ वर्गों के बीच भ्रांतियां पैदा कर आपस में मतभेद पैदा कर रही है।सोशल सिक्यरिटी के नाम पर एक और MP और MLA इत्यादी को २ से ३ pension का लाभ दिया जा रहा है वहीं सरकारी कर्मचारी जो कि जीवन पर्यंत अपना सबसे क़ीमती समय सरकार की सेवा में अर्पण करता है उसे इस उम्र में इससे वंचित किया जा रहा है।60 plus की उम्र में छीनी गई पेन्शन का अधिकार एक सामाजिक अपराध ही नहीं बल्कि अन्याय भी है। इसी प्रकार अर्धसैनिक बलों को , जो army के साथ कंधे से कंधा मिलाकर देश की सरहदों को सुरक्षित रखने के लिए अपने प्राणों का न्यौछावर कर रहे हैंउन्हें भी है इस पेन्शन से वंचित रखा गया है और दो भाइयों में विरोधाभास की स्थिति पैदा कर दी गई है। यह उनके साथ घोर अन्याय है जोकी असहनीय है और पूरे विश्व में ऐसा कोई भी उदाहरण मौजूद नहीं हैIइसीलिए मेरी आप सब जागरूक मतदाताओं से अपील है कि आप देशहित को ध्यानमें रखते हुए सभी अर्धसैनिक उम्मीदवारों “CAPF “का समर्थन करने के साथ साथ उन सभी उम्मीदवारों का समर्थन करे जो कि विकास के कार्यों के साथ NPS प्रणाली को ख़त्म करके मैं OPS को सरकार से लागू करवाने के लिएप्रतिबद्धता दिखाएं।उम्मीद है कि आने वाले चुनाव में आप अपने मताधिकार का प्रयोग,मानवता ,यथार्थवादी और देश हित को ध्यान में रखते हुए करे.
कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट.