कृषि कानूनों और उनके खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने 4 सदस्यों की एक कमेटी बनाई है. लेकिन कमेटी का ऐलान होते ही सदस्यों को लेकर कई सवाल खड़े होने लगे. इसी सब के बीच अब सुप्रीम कोट कोर्ट की इस कमेटी के एक सदस्य भूपिंदर सिंह मान ने अपना नाम वापस लेने का ऐलान किया है. उन्होंने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि किसान यूनियन और लोगों के बीच जो आशंकाएं चल रहीं हैं, उनके चलते वो कमेटी से अपना नाम वापस ले रहे हैं.
भूपिंदर सिंह मान भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. उन्हें कुछ ही दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने किसान आंदोलन को लेकर बनाई गई कमेटी में शामिल किया था.
भूपिंदर सिंह मान” ने लिखा है, मै एक किसान और संगठन का नेता होने के नाते मैं किसानों की भावनाओं को समझता हूं. किसान संगठनों और आम लोगों की भावनाओं को देखते हुए मैं किसी भी पद का त्याग करने के लिए तैयार हूं. मैं पंजाब और देश के किसानों के हितों का बलिदान नहीं होने दूंगा. मैं कमेटी से खुद को अलग कर रहा हूं और हमेशा अपने किसानों और पंजाब के साथ खड़ा हूं.”
भूपिंदर सिंह मान का नाम सामने आते ही तमाम तरह की बातें शुरू हो गईं, किसानों ने कहा कि मान पहले से ही सरकार और कानूनों के समर्थक रहे हैं. विपक्ष ने भी उनके पुराने पोस्ट और बयानों को शेयर करना शुरू कर दिया.
निखिल दुबे/संवाददाता