तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने अभी हाल ही में माता सीता को लेकर बयान दिया था जिसको लेकर बिहार की राजनीति और भी ज्यादा गर्मा गई है। वहीं, अब सीतामढ़ी में टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ केस तक दर्ज कर लिया गया है।
यही नहीं, बंगाल में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की आंच तो बिहार तक साफ देखने को मिल रही है।
गौरतलब है कि, अधिवक्ता ठाकुर चंदन ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और यह मामला 295(a) और 120(b) के अंतर्गत दर्ज किया गया है, जिसपर अब 15 जनवरी, 2021 को सुनवाई होनी है।
बताते चलें कि, कुछ वक्त पहले ही टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। इस वीडियो में कल्याण बनर्जी ने कहा था कि – ‘सीता ने भगवान राम से कहा कि अच्छा हुआ मेरा हरण रावण द्वारा किया गया था ना कि उसके “चेलों” द्वारा, नहीं तो मेरा हश्र भी हाथरस जैसा होता…’
प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट.