बिहार के सुशासन पर बड़ा सवाल उठ रहा है… अभी कुछ दिन पहले ही रूपेश हत्याकांड ने अंजाम लिया था तो वहीं उसके ठीक 4 दिन बाद वैशाली में वकील की हत्या की खबर सामने आ रही है।
लगातार हो रहे हत्या के बाद से तो यही लग रहा है कि बिहार में अपराधियों में कानून को लेकर डर नाम की कोई चीज़ ही नहीं है। यही कारण है कि बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं।
बता दें कि बिहार के वैशाली में कुछ बेखौफ अपराधियों ने कार से जा रहे सिविल कोर्ट के अधिवक्ता शिव रंजन झा उर्फ पप्पू झा की गोली मारकर हत्या कर डाली जिसके बाद से ही इलाके में हड़कंप सा मच गया। यह घटना महुआ थाना के महुआ जंदाहा रोड के बीचो बीच स्थित सिंघाड़ा की है। इन हत्यारों ने अधिवक्ता को कार में गोली मारकर उसकी हत्या कर डाली और उसका शव सीट बेल्ट से लटका दिया। अपराधियों की गोली से कार का अगला शीशा भी चकनाचूर हो गया।
पुलिस की मानें तो अपराधियों ने अधिवक्ता को कार के सामने से गोली मारी इसलिए कार का सामने वाला शीशा टूटा हुआ है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही वहां स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और गांव वालों ने पुलिस को इसकी सूचना दे डाली। दूसरी ओर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची और छानबीन में जुट गई।
बताते चलें कि बिहार में अपराध का ग्राफ काफी बढ़ता ही जा रहा है। और तो और इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी 15 जनवरी, 2021 को बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एसके सिंघल को कानून व्यवस्था को लेकर कई निर्देश दिए हैं व साथ ही बिहार जनसंपर्क ने डीजीपी का नंबर जारी कर दिया और अब इस नंबर पर किसी भी अपराध से संबंधित सूचना या फिर जानकारी आप दे सकते है।
डीजीपी के कार्यालय का नंबर – 0612-2294301/2294302 और मोबाइल नंबर – 09431602302 है।
प्रिया की रिपोर्ट.