पटना – वेब सिरीज निर्माताओं को व्यावसायिक रूप से सफल या किसी एक व्यक्ति की कहानी पर आधारित फिल्मों में जबरदस्त विश्वसनीयता और प्रयोग करने की संभावनाएं नजर आ रही हैं। शायद यही वजह है कि इधर फिल्मों को वेब सिरीज के रूप में बनाने का चलन चल पड़ा है। अब बड़े शहरों के साथ-साथ छोटे शहरों में भी वेब सीरीज का निर्माण जोरों पर है! बात करें तो बड़े-बड़े स्टार अब वेब सीरीज में काम करते नजर आ रहे हैं!
वही अब बात करें तो बिहार के पटना से एक वेब सीरीज जागृति का आगाज हुआ है जिसका निर्माण तारकेश्वर फिल्म्स क्रिएशन के द्वारा किया जा रहा है! यह पत्रकार की कहानी है जो वेश्याओं के बीच जाता है और उनके ऊपर हो रहे अत्याचारों का उजागर करता है ! वहीं इस फिल्म का डायरेक्शन कृष्ण यादव उर्फ कृष्णेन्दु जी कर रहे हैं! कथा इंदु राय जी लिखी है, जो काफी फिल्म की कहानियां लिख चुकी हैं! वहीं इसका पट-कथा नीरज नीर का हैं। गीत वीरेंद्र कुमार पांडे जी का है। बता दें कि वीरेंद्र कुमार पांडे और नीरज नीर एक जाने-माने व्यक्ति हैं,ये सौ से ज्यादा फिल्मों में दोनों अपना जौहर दिखा चुके हैं। वही इस वेब सीरीज का संगीत सतीश मुन्ना जी दे रहे हैं जो जाने-माने भोजपुरी फिल्मों के संगीतकार रह चुके हैं। इस फिल्म के कलकारों के बात करें तो बिहार के छोटे से शहर से निकलकर कई कलकार अपना जौहर दिखाने के लिए उतावले हैं। इस वेब सीरीज में महत्वपूर्ण भूमिका तारकेश्वर प्रसाद ,अंजली आर्या, बब्लू सिंह, सुबोध कुमार सिंह, रमेश रेशमिया ,मनोज मीत यादव ,मिथुन लाल यादव, रवि ठाकुर ,शैलेश कुमार, फरीद खान, कौशल्या देवी, स्वीटी सिंह, और अन्य कलाकार निभा रहे हैं ! वही इस वेब सीरीज का देखरेख का जिम्मा रामा शंकर प्रसाद जी को दी गई है। वही कोरियोग्राफी आशुतोष दीक्षित को जीमा है!11 जनवरी का हुआ था पटना में वेब सीरीज जागृति का उद्घाटन.बताते चलें कि 11 जनवरी को पटना के यूथ हॉस्टल में वेब श्री जागृति का भव्य उद्घाटन हुआ था जिसमें पूरे बिहार से जाने माने कलाकार उपस्थित हुए थे। वही जानकारों से पता चल रहा है कि बहुत ही बड़ी बजट से यह वेब सीरीज बनाई जा रही है। वही वेब सीरीज मारधाड़ गीत-संगीत और एक्शन से भरपूर होगी! जो दर्शकों को अपनी ओर खींचने में कामयाब हो सकती है.
रामशंकर की रिपोर्ट.