गुजरात के केवड़िया में स्थित ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ यानी सरदार पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा को देखने के लिए देश के विभिन्न क्षेत्रों से लोगों की आवाजाही आसान बनाने के मकसद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आठ ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये रेलगाड़ियां केवड़िया को वाराणसी, दादर, अहमदाबाद, हजरत निजामुद्दीन, रीवा, चेन्नई और प्रतापनगर से जोड़ेंगी.पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि रेलवे के इतिहास में संभवत: पहली बार ऐसा हो रहा है जब एक साथ देश के अलग-अलग कोने से एक ही जगह के लिए इतनी ट्रेनों को हरी झंड़ी दिखाई गई हो. पीएम मोदी ने अमेरिका के न्यूयॉर्क में स्थित स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी का जिक्र कर कहा कि केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से भी अधिक पर्यटक आ रहे हैं. यहां विकास हो रहा है. चौड़ी सड़कें बनाई गई हैं. रेलवे स्टेशन में सभी सुविधाओं का ध्यान रखा गया है. लोकार्पण के बाद करीब-करीब 50 लाख लोग स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देखने आ चुके हैं.पीएम मोदी ने तमिलनाडु के दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री एमजी रामचंद्रन को उनकी जयंती पर याद किया और श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि हम एमजीआर के आदर्शों का पूरा करने के लिए प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘आज केवड़िया के लिए निकल रही ट्रेनों में एक ट्रेन पुरैच्ची तलैवर डॉ. एमजी रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन से भी आ रही है. ये भी सुखद संयोग है कि आज भारत रत्न एमजी रामचंद्रन की जयंती भी है.’वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये आयोजित हुए इस समारोह के दौरान प्रधानमंत्री ने दभोई-चांचोड़ आमान परिवर्तन, चांचोड़-केवड़िया आमान परिवर्तन नवनिर्मित प्रतापनगर-केवड़िया खंड के विद्युतीकरण और दभोई, चांचोड़ और केवड़िया स्टेशनों की नई इमारतों का उद्घाटन भी किया.गुजरात में रेल से जुड़ी इन परियोजनाओं के उद्घाटन के मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और रेल मंत्री पीयूष गोयल भी उपस्थित रहे. पीएमओ ने बयान में कहा कि इन रेलवे स्टेशनों को स्थानीय विशेषताओं और आधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस किया गया है. केवड़िया देश का पहला स्टेशन है जिसे हरित इमारत होने का प्रमाण पत्र मिला है.बयान में कहा गया, ‘इन परियोजनाओं से निकटवर्ती जनजातीय इलाकों में विकास कार्यों को गति मिलेगी, नर्मदा नदी के तटों पर स्थित महत्वपूर्ण धार्मिक और प्राचीन तीर्थस्थलों तक संपर्क कायम किया जा सकेगा, घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और यह क्षेत्र के समूचे सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा.’ पीएमओ ने कहा कि इसके साथ-साथ इससे नये रोजगार और व्यावसायिक अवसरों के विकास में भी मदद मिलेगी.
अनुज मिश्रा की रिपोर्ट.