धनबाद/ निरसा प्रखंड के शिब्लीबाड़ी पूर्वी पंचायत के दरमियानी मुहल्ले में गुलज़ार आलम उर्फ गुल्ला के छोटे भाई आफताब आलम उर्फ बबलू का घर जल कर राख का ढेर में तब्दील हो गया। इस आगजनी में सपरिवार सुरक्षित है कोई हताहत नहीं हुआ, मगर इसमें घर का सारा सामान जल कर स्वाहा हो गया। आग किस कारण से लगा इसका पता घर वालों को नहीं चल पाया है। राहत की बात यह है कि घर के अन्दर दो भरा हुआ सिलेंडर मौजूद था स्थानीय लोगों के सहयोग से हटा लिया गया नहीं तो इसका परिणाम भयावह होता। ये मुस्लिम मुहल्ला शिब्लीबाड़ी में सटे हुए बहुत सारे घर इस हादसे का शिकार हो जाते हैं। मुहल्ले के नौजवानों ने साहस के साथ आग पर काबू पाया लिया, प्रशासन द्वारा अग्नि शमन को सुचना विलम्ब से देने से दमकल दल जो डीवीसी मैथन जो शिब्लीबाड़ी से महज़ 3 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। दमकल कर्मियों को यहां पहुंचने में एक घंटा का समय लग गया था तब तक लोगों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया था। ज़िला मुख्यालय जो घटना स्थल से 45 किलोमीटर की दूरी पर होने के कारण 2 घंटे बाद पहुंची। सरकारी तंत्र हर जगह घटना घटने के बाद ही पहुंचती है। यह इस क्षेत्र में इस तरह आग लगने की पहली घटना है, प्रशासन को या जनप्रतिनिधियों को चाहिए कि निरसा या एग्यारकुंड प्रखंड में अग्नी शमन का अति शीघ्र व्यवस्था की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर जल्द काबू पा लिया जाए।
रिपोर्ट,
नफीस अंसारी