महान संगीतकार उस्ताद ग़ुलाम मुस्तफा ख़ान का इंतकाल।भारतीय शास्त्रीय संगीत के माहेनाज़ उस्ताद ग़ुलाम मुस्तफा ख़ान का ८९ साल की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन पर लता मंगेशकर,एआर रहमान ने शोशल मिडिया पर उन्हें ख़िराज़े अक़ीदत (श्रद्धांजलि) पेश की। ग़ुलाम साहब के शागिर्दों सोनू निगम, हरिहरन, शान, आशा भोंसले, गीत दत्त, मन्ना डे, एआर रहमान तथा लता मंगेशकर का नाम शुमार है। ग़ुलाम मुस्तफा ख़ान को पद्म भूषण, पद्म विभूषण, पद्म श्री और संगीत नाट्य अकादमी सम्मान से नवाजा गया था। ग़ुलाम मुस्तफा ख़ान ने ७० से अधिक डाक्यूमेंट्री फिल्मों में अपनी आवाज़ दी थी। जन्म ३ मार्च १९३१, मृत्यु १७ जनवरी २०२१ हुआ.
उमर फारूक की रिपोर्ट.