राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ‘निधि समर्पण अभियान’ की शुरुआत करते हुए राम मंदिर के लिए सबसे पहले पांच लाख 100 रुपये का दान दिया था। उनके बाद, कई राज्यों के सीएम, राजनेता से लेकर आम आदमी तक, सभी भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए चंदा दे रहे हैं।
बता दे पूरे देश के लोग इस अभियान में सहभागी बनकर अपनी श्रद्धानुसार दान कर रहे हैं। वहीं, बॉलिवुड इंडस्ट्री के सिलेब्स भी इस अभियान का समर्थन कर दान करने की अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर जानकारी दी है कि उन्होंने राम मंदिर निर्माण में योगदान किया है।
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के लिए फैंस से दान देने की अपील की है। उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है जिसके जरिए उन्होंने कहा कि ‘उन्होंने अपना योगदान दे दिया है, अब बाकी लोगों की बारी है।’
बहुत खुशी की बात है कि अयोध्या में हमारे श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो चूका है…अब योगदान की बारी हमारी है l मैंने शुरुआत कर दी है, उम्मीद है आप भी साथ जुड़ेंगे l जय सियाराम 🙏🏻 pic.twitter.com/5SvzgfBVCf
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 17, 2021
खिलाड़ी कुमार ने वीडियो की शुरूआत रामसेतू निर्माण के एक किस्से के साथ की और बताया कि कैसे एक नन्ही सी गिलहरी ने भी सीता मैया को वापस लाने के लिए बन रहे सेतू में अपना योगदान दिया था।
39 महीने में तैयार हो जाएगा राम मंदिर
राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने आज बताया, “देश के पांच बड़े इंजीनियरिंग संस्थान, भवन निर्माण और भू-गर्भ के अध्ययन से जुड़ी संस्थाओं के वैज्ञानिकों ने मंदिर की नींव और धरती के नीचे का अध्ययन किया है। नींव के लिए कार्य प्रारंभ हो गया है। 39 महीने में मंदिर बन जाएगा।
निखिल दुबे