चिराग से नाराज 27 नेताओं ने दिया लोजपा से इस्तीफा, NDA के दूसरे सहयोगियों से साधा संपर्क. बिहार में सरकार गठन के बाद से लेकर अब तक सियासी उठापटक की खबरें लगातार आ रहीं हैं. बिहार चुनाव घटक दल में शामिल होने में बाद भी नीतीश कुमार के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले चिराग पासवान की पार्टी के भीतर ही घमासान शुरू हो गया. चिराग पासवान की पार्टी लोजपा के बागी नेताओं ने उनके खिलाफ मोर्चेबंदी का एलान कर दिया.लोजपा के पूर्व प्रदेश महासचिव केशव सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में दलित सेना के प्रदेश महासचिव सुभाष पासवान, पूर्व प्रदेश महासचिव रामनाथ रमण, विश्वनाथ कुशवाहा, दीनानाथ क्रांति, पारसनाथ गुप्ता, अशोक पासवान, प्रो. एजाज उस्मानी, पारसनाथ गुप्ता, श्रम प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कौशल किशोर सिंह कुशवाहा, प्रदेश सचिव ई.विजय कुमार सिंह समेत 27 नेताओं ने लोजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. बताया गया कि सभी ने केशव सिंह के नेतृत्व में आस्था व्यक्त की. इन नेताओं ने आरोप लगाया कि चिराग पासवान ने स्व. रामविलास पासवान के सपने को चकनाचूर किया है तथा पार्टी को गर्त में ले जाने का काम किया है.
पुष्कर पराग की रिपोर्ट.