बिहार की राजधानी पटना में क्राइम रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है। एक ओर जहां खूनी खेल का सिलसिला चला आ रहा है तो वहीं, दूसरी ओर अब एक नया शराब तस्करी का मामला सामने आ खड़ा हुआ है।
बता दें कि इस मामले को लेकर बिहार पुलिस ने एक तस्कर गैंग का पर्दाफाश कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस गैंग को 28 वर्षीय एमबीए छात्र अतुल सिंह चला रहा था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, पुलिस को सूचना मिली थी कि महात्मा गांधी नगर में रहने वाला अतुल शराब की तस्करी कर रहा है बस इसके बाद ही पुलिस की एक टीम ने उसके घर पर छापा मारा और उसके आवास से करीब 21 लाख रुपये की 1100 लीटर शराब बरामद की।
पुलिस की मानें तो अतुल पटना में एक दिन में करीब नौ लाख से अधिक रुपये की शराब बेचा करता था। यही नहीं, वह अपने साथ कई बेरोजगार युवाओं से भी शराब की तस्करी का काम करवाया करता था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह लोग पटना समेत आसपास के इलाकों में लोगों तक शराब पहुंचाया करते थे।
हालांकि, शुरुआती जांच में तो यह बात पता चल गया था कि अतुल के साथ लगभग 30 से 40 युवा जुड़े हुए थे जो लोगों को शराब मुहैया करवाया करते थे और इसके बदले में अतुल उन्हें 500 से 1000 रुपये देता था।
प्रिया की रिपोर्ट.