बिहार विधान परिषद की दो सीटों के लिए होने वाले उप चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आज अंतिम तिथि है। भाजपा की ओर से सैयद शाहनवाज हुसैन और वीआईपी के मुकेश सहनी द्वारा आज नामांकन पत्र भरा गया। पटना आयुक्त कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया गया। एनडीए उम्मीदवारों के नामांकन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे. नामांकन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान कर दिया कि बहुत जल्द कैबिनेट का विस्तार होगा।
उम्मीदवारों के नामांकन कार्यक्रम के दौरान कई बड़े नेता भी मौजूद रहे।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी आयुक्त कार्यलाय पहुंचे और शाहनवाज हुसैन, मुकेश सहनी के नामांकन कार्यक्रम में शामिल हुए। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी, पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी समेत बीजेपी-जेडीयू के कई नेता नामांकन कार्यक्रम में मौजूद रहे।
नामांकन के बाद बोले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
वहीं नामांकन के बाद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारे बड़े भाई की भूमिका में रहे हैं। हम बिहार के हैं, हमारा बिहार से जुड़ाव न कम हुआ है न होगा। हम बाहर कब गए थे जो वापस हुए हैं।नीतीश कैबिनेट में शामिल होने के सवाल पर कहा कि हम सब लोग नीतीश जी के साथ मिलकर के ही तो काम कर रहे हैं। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बीजेपी नेतृत्व ने हमें सुशील मोदी के इस्तीफे से खाली हुई सीट के लिए उम्मीदवरा बनाया है।
वहीं मुकेश सहनी ने शॉट टर्म वाली सीट मिलने पर कहा कि कोई नाराजगी नहीं है। वहीं,नीतीश कुमार ने दोनों उम्मीदवारों को बधाई दी है।शाहनवाज हुसैन को मंत्रिमंडल में शामिल करने पर कहा कि यह तो आगे की बात है। बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार पर कहा कि सब आप लोग जान ही रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार जल्द होगा।
निखिल दुबे.