राज्यपाल से तेजस्वी ने की सीएम नीतीश की शिकायत, कहा- बिहार में बढ़ता ही जा रहा अपराध.नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार में बढ़ रहे अपराध को लेकर राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की. उन्होंने बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह और कई अन्य नेता भी उनके साथ मौजूद रहे और बिहार की कानून व्यवस्था की पूरी जानकारी दी.”बिहार में अपराध बढ़ते जा रहे हैं इसमें लूट, हत्या, रेप और रूपेश सिंह की हत्या इन सभी मामलों की स्थिति से राज्यपाल जी को अवगत कराया है. नीतीश कुमार जी लगातार जितना समीक्षा बैठक कर रहे हैं उतना ही अपराध बढ़ता जा रहा है,” -तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, तेजस्वी ने आगे कहा, ”बिहार में अपराध बढ़ते जा रहे हैं इसमें लूट, हत्या, रेप और रूपेश सिंह की हत्या इन सभी मामलों की स्थिति से राज्यपाल जी को अवगत कराया है। नीतीश कुमार जी लगातार जितना समीक्षा बैठक कर रहे हैं उतना ही अपराध बढ़ता जा रहा है. राज्यपाल जी का भी मानना है कि बिहार में अपराध बढ़े हैं, इसको लेकर वो भी चिंतित है और उन्होंने कहा है कि इस पर वो हस्तक्षेप करेंगे.”
पुष्कर की रिपोर्ट.