बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कैबिनेट विस्तार पर इन दिनों सबकी नजरें टिकी हुई हैं।मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने पार्टी कार्यालय मे पत्रकारों से बात करते हुये बोला, जल्द होगा मंत्रिमंडल का विस्तार. वहीं, भाजपा और जदयू के खेमे में शामिल हर नेता यह जानने की कोशिश में जुटा हुआ है कि उसका नाम मंत्रियों की लिस्ट में शामिल है भी या नहीं? दूसरी ओर राजनीतिक गलियारों में भी इस खास कैबिनेट विस्तार को लेकर सरगर्मियां बनी हुई हैं, क्योंकि अब तो मकर संक्रांति के साथ खरमास की भी समाप्ति हो चुकी है। देखना यह दिलचस्प होगा कि नीतीश कुमार अपने चहेतों को कैबिनेट में जगह दे पाते हैं या फिर भाजपा के नेता कैबिनेट में भी अपना दमखम दिखा पाते हैं। माना तो यह भी जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल का विस्तार ज़रूर से हो जाएगा। हालांकि राजभवन के करीबी सूत्र शपथ ग्रहण की तारीख का एलान नहीं कर पा रहे है लेकिन उनका दावा यह है कि मंत्रिमंडल का विस्तार किसी भी वक्त हो सकता हैं। और तो और इस बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की तो कयासों का दौर शुरू हो गया।बताते चलें कि बिहार एमएलसी चुनाव के लिए मैदान में उतरने वाले शाहनवाज हुसैन नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं। यही नहीं, इसके अलावा भाजपा के ही एमएलसी सम्राट चौधरी के नाम पर भी काफी चर्चा सुनने को मिल रही है। दरअसल, सम्राट शकुनि चौधरी के बेटे हैं, जो नीतीश कुमार के लव-कुश समीकरण के मजबूत आधार माने जाते हैं। गौरतलब है कि नीतीश मंत्रीमंडल में इस वक्त कुल 13 ही मंत्री हैं और कैबिनेट विस्तार के बाद मंत्रिमंडल में 23 और मंत्रियों के शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
प्रिया की रिपोर्ट.