19 फरवरी से बिहार विधानमंडल का सत्र, कैबिनेट ने लिया फैसला, 17 एजेंडों पर लगी मुहर.बिहार कैबिनेट की बैठक खत्म हो गयी. बैठक में कुल 17 एजेंडों पर मुहर लगी है. बिहार विधानमंडल का सत्र शुरू करने को लेकर कैबिनेट में प्रस्ताव पास किया गया. 19 फरवरी से 24 मार्च तक बिहार विधानमंडल का सत्र चलेगा.इसके अलावे बिहार के सरकारी स्कूलों में पोशाक राशि के बजाय अब सिले हुए पोशाक छात्र-छात्राओं को मुहैया कराए जाएंगे. जिसके लिए कैबिनेट ने हरी झंडी दे दी. मुख्यमंत्री बालक पोशाक योजना में बदलाव किया गया है. आपको बता दें कि पहले छात्र-छात्राओँ को नीतीश सरकार पोशाक खरीदने के लिए राशि देती आई है. लेकिन अब उन्हें सिला हुआ कपड़ा मिलेगा.कपड़ा सिने की जिम्मेदारी जीवीका दीदी को दी जाएगी. अब सरकार पहली कक्षा से लेकर बारहवीं तक पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को जीविका दीदी के माध्यम से बनाए गए ड्रेस मुहैया कराएगी. सरकार ने फैसला किया है कि चरणबद्ध तरीके से जीविका दीदी की तरफ से बनाए गए ड्रेस किसी छात्र छात्राओं को दिए जाएंगे. पहले चरण में दो सेट सिले हुए पोशाक खरीदने की अनुमति सरकार ने दी है.मालूम हो कि मुख्यमंत्री पोशाक योजना नीतीश सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है. जब इस योजना की शुरुआत की गई थी तब इसकी चर्चा देश के अन्य राज्यों में भई हुई थी.वहीं सरकार इसे सबसे सफल योजनाओं में एक मानते है. लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है.
पुष्कर पराग की रिपोर्ट.