साठी एसबीआई के एटीएम को लेकर ग्राहकों ने किया नारेबाजी.स्टेट बैंक ऑफ इंडिया साठी शाखा के नीचे एसबीआई एटीएम का बोर्ड सफेद हाथी साबित हो रहा है। इस बंद एटीएम को लगभग 2 वर्ष से शीघ्र प्रारंभ होने बोर्ड लगाकर कर रखा गया है। विगत दो वर्ष से लोगो व बैंक के ग्राहकों की आँखे पथरा गई है लेकिन 2 वर्ष गुज़रने के बाद भी एसबीआई का एटीएम शुरू नही हुआ।चालू नहीं हुआ। क्षेत्र के लोगों को बैंक एटीएम एसबीआई से रूपये निकासी करने केलिए नरकटियागंज या फिर चनपटिया जाना पड़ता हैं। इससे आज़िज़ ग्राहकों ने बंद पड़े एटीएम के नीचे साठी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। साठी क्षेत्र के दूरदराज से लोग यहां आते हैं लेकिन एटीएम चालू नहीं होने के अभाव में प्राइवेट बैंक के तरफ रुख करना पड़ता है। जिससे दूरदराज के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इधर ब्रांच मैनेजर अजय कुमार अभय ने बताया कि एटीएम चालू कराने का कार्य चल रहा है, लगभग 1 महीने में कार्यारंभ हो जाएगा।शम्स टीचर ट्रेनिंग के “सचिव” ओबैदुर रहमान ने कंट्री इनसाइड न्यूज़ ब्यूरो से बात करते हुये बताया की छात्रों के साथ साथ ग्रामीणों को बहुत ही ज्यादा दिक्कत का सामना करना पर रहा है.स्टेट बैंक की स्थापना करवाने मे भी इस परिवार का बड़ा योगदान रहा है.
हरिश्चन्द्र राव की रिपोर्ट.