लुधियाना : कृषि सुधार कानूनाें के विरोध में दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले लुधियाना के चार किसानों के परिवारों को पंजाब सरकार के आदेश पर जिला प्रशासन ने 20 लाख रुपये मुआवजा राशि जारी की है। यह जानकारी डीसी वरिंदर शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से जारी आदेश के बाद मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा राशि दी जा रही है।
डीसी वरिंदर शर्मा ने बताया कि किसान आंदोलन में अभी तक पांच किसानों की जान गई है। इसमें चार पीड़ित परिवारों को 20 लाख रुपये की राशि जारी कर दी गई है। पांचवें किसान के केस की प्रोसेसिंग चल रही है। 5वें पीड़ित परिवार को भी जल्द राशि जारी की जाएगी। वरिंदर शर्मा के अनुसार राज्य सरकार किसानों को राहत देने के लिए वचनबद्ध है।
शशिकान्त मिश्रा/संवाददाता