लखनऊ 22 जनवरी दिन शुक्रवार उत्तर प्रदेश लेखा एवं लेखा परीक्षा सेवा परिसंघ की बैठक सुशील कुमार बच्चा की अध्यक्षता में हुई जिन्होंने वर्षों से लंबित लेखा एवं एवं ऑडिट संवर्ग के कर्तव्य एवं दायित्व मिलने पर खुशी जाहिर की और शासन का आभार प्रकट किया गया और चर्चा की गई l
परिसंघ के अध्यक्ष सुशील कुमार बच्चा ने बताया कि शासन के आदेश वित्त सेवाएं 01 दिनांक 14 जुलाई 2020 द्वारा जारी दिशा निर्देश के क्रम में आंतरिक लेखा परीक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश ने लेखाकार, सहायक लेखाकार तथा वरिष्ठ लेखा परीक्षक व लेखा परीक्षक के कर्तव्य एवं दायित्व को जारी कर दिया है जिस पर परिषद ने खुशी जताई और अब समस्त विभागाध्यक्ष लेखा एवं ऑडिट संवर्ग से अन्य कोई कार्य नहीं ले पाएंगे परिसंघ की वर्षों पुरानी मांग पूरी होने पर परिसंघ के संरक्षक सतीश कुमार पांडे, बलदाऊ श्रीवास्तव, दिलीप सक्सेना, शरद शुक्ला, संजय पांडे, हरीश कुमार, आकिल सईद बबलू, शफीक उर रहमान, मधुकर चौहान, मनोज श्रीवास्तव ने खुशी जाहिर करते हुए सरकार का आभार जताया l
सौरभ निगम की रिपोर्ट.