राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की हालत गंभीर होती चली जा रही है। दरअसल, रांची के रिम्स में भर्ती लालू प्रसाद यादव के फेफड़ों में पानी भर गया है इसलिए उन्हें यहां से दिल्ली स्थित एम्स में शिफ्ट कराने की बात चल रही है।
दूसरी ओर, तेजस्वी यादव का यह कहना है कि डॉक्टरों ने उनके पिता के फेफड़ों में पानी भरने की जानकारी दी है व साथ ही उनके चेहरे पर भी काफी सूजन आ गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 23 जनवरी, 2021 को एयर एंबुलेंस से लालू प्रसाद यादव को दिल्ली एम्स भेजा जा सकता हैएगा।
बताते चलें कि दें लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला में सजायाफ्ता हैं। लालू के बेटे तेजस्वी की मानें तो उनके पिता की 25 फीसदी किडनी ही काम कर रही है और साथ ही उनका क्रैटनाइन लेवल भी काफी बढ़ा हुआ है। यही नहीं, फेफड़े के संक्रमण से स्थिति काफी चिंताजनक सी बनी हुई है।
प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट.