सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को दिल्ली एम्स के CNCके क्रिटकल केयर यूनिट में एडमिट किया गया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू यादव को गुरुवार की रात से ही सांस लेने में दिक्कत हो रही है. उन्हें फेफड़ो में संक्रमण, निमोनिया, ब्लड शुगर और किडनी से जुड़ी परेशानियां है. यही वजह है कि अब उनका इलाज दिल्ली के एम्स में हो रहा है. कहा जा रहा है कि लालू यादव की उम्र ज्यादा होने की वजह से कॉम्प्लिकेशन ज्यादा है. इसलिए कार्डियोलोजिस्ट की निगरानी में इलाज हो रहा है. कल ही रिम्स अस्पताल के मेडिकल बोर्ड ने उन्हें एम्स में भर्ती कराने की सलाह दी थी. तीन साल पहले लालू यादव को दिल्ली एम्स लाया गया था. 28 मार्च 2018 को उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. 30 अप्रैल 2018 को उन्हें एम्स से डिस्चार्ज कर रांची भेजा गया था. पिछली बार लालू यादव का एम्स में 34 दिनों तक इलाज चला था. उस वक़्त एम्स में डॉ. राकेश यादव कार्डियोलोजिस्ट और डॉ. अरबिंद, मेडिसिन विभाग की निगरानी में लालू यादव का इलाज हुआ था. अभी भी डॉ. राकेश यादव की देखरेख में इलाज हो रहा है.
धीरेन्द्र वर्मा की रिपोर्ट.