आज दिनांक 24/01/2021 दिन रविवार को बिहार स्पोर्ट्स फेडरसन की पहली बैठक लव कुश टावर स्थित आध्यात्मिक सत्संग समिति के केन्द्रीय सभागार मे की गई | विदित हो की हाल मे ही मिनिस्टरी ऑफ यूथ अफेयर एंड स्पोर्ट्स गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ने योग को खेल से समबद्ध करते हुए इसके विस्तार के लिए नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरसन नामक संस्था को गठित किया है | इसका मुख्य उद्देस्य है योग को ओलंपिक तथा एसियाड़ मे स्थापित करना है | इसी क्रम मे बिहार योगासन स्पोर्ट्स फेडरसन का भी गठन किया गया है |जिसके मुख्य संरक्षक श्री अजित कुमार एवं गणेश खेतरीवाल जी को बनाया गया है | अजित कुमार जी बिहार योग सोसाइटी एवं गणेश खेतरीवाल जी आध्यात्मिक सत्संग समिति के अध्यक्ष भी हैं | अशोक चौरसिया जी को अध्यक्ष एवं हरी नारायण पांडे जी को राज्य का सचिव बनाया गया है जो भीम राव अंबेडकर यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर मे योग एवं दर्शन के विभागाध्यक्ष भी हैं | एसोसियसन के संरक्षक श्री कुमार ने बताया कि योग को विद्यालय एवं गाँव तक पहुचाना एवं प्रतिभामान युवाओं को चयनित कर एसियाड़ मे उनकी भागीदारी सुनिश्चित कि जाए और यही नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरसन का लक्ष्य भी है | NYSF नए सिरे से योग के रेफरी एवं कोच का प्रशिक्षण 28 जनवरी 2021 से 31 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन प्रारम्भ कर रहा है |योग मे सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा करने वाले प्रतिभागी भाग ले सकेंगे, इस अवसर पर फेडरेसन के उपाध्यक्ष, अधिवक्ता- अनिल कुमार, हरिनारायण पाण्डेय,Hod, BRA यूनिवर्सिटी मुज्जफरपुर. धनेश कुमार, डॉ. नितेश कुमार उपस्थित रहें.
कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट.