26 जनवरी को देश जहां अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा होगा वहीं नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकालने की तैयारी में हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद किसानों की यह रैली दिल्ली पुलिस के निर्देशों के अनुसार हो रही है. दिल्ली पुलिस ने किसानों के साथ बैठकर उन्हें रूट की जानकारी दी जिसपर उन्हें शर्तों के साथ ट्रैक्टर रैली निकालने की इजाजत दी गई है.किसानों की ट्रैक्टर रैली को देखते हुए मंगलवार 26 जनवरी को आनंद विहार के इंटर स्टेट बस टर्मिनस यानी आईएसबीटी से सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक लोकल (स्थानीय) और अंतरराज्यीय बसों का परिचालन बंद रहेगा. दिल्ली ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्च.डेवलपमेंट कार्पोरेशन के मुताबिक इस दौरान आनंद विहार आईएसबीटी से चलने वाली अंतरराज्यीय बसें सराय काले खान से चलेंगी.ट्रैक्टर रैली के चलते मंगलवार को दिल्ली के कई मार्गों को बंद रखा जाएगा जबकि कुछ के रूट डायवर्ट किए जाएंगे. दिल्ली पुलिस की तरफ से सोमवार को इस बारे में एडवाइजरी जारी की गई है. दिल्ली पुलिस की जॉइंट सीपी (ट्रैफिक ऑपरेंशस) मीनू चौधरी ने कहा कि किसान ट्रैक्टर रैली तीन रुट्स पर होगी. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए बंदोबस्त किए हैं, जो सोमवार की शाम से शुरु हो जाएंगे. इसके चलते कुछ रुट्स प्रभावित रहेंगे.उन्होंने आम जनता से एनएच 10, रोहतक रोड, टिकरी बॉर्डर, नांगलोई, नजफगढ़ रोड और नजफगढ़-झारोडा बार्डर रूट का इस्तेमाल करने से बचने को कहा है.26 नवंबर से दिल्ली की सीमा पर धरना दे रहे हैं किसान.बता दें कि किसान केंद्र द्वारा लागू किए गए कृषि कानूनों के खिलाफ हैं. वो इसका कड़ा विरोध कर रहे हैं. बीते 26 नवंबर से पंजाब-हरियाणा समेत कई अन्य राज्यों के किसान दिल्ली बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं. तमाम मुश्किलों और दुश्वारियों के बावजूद वो यहां जमे हुए हैं. केंद्र सरकार और किसान प्रतिनिधियों के बीच ग्यारह दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन अभी तक इस मुद्दे का हल नहीं निकल सका है. किसान तीनों कानूनों को वापस लेने की लगातार मांग कर रहे हैं. वो इससे कम पर राजी नहीं हैं.
धीरेन्द्र वर्मा की रिपोर्ट.