बिहार के गया जिले के अतरी विधानसभा की पूर्व विधायक कुंती देवी को उम्रकैद की सजा सुना दी गई है। गौरतलब है कि पहले वह इस चर्चित सुमारिक यादव हत्याकांड में दोषी पाई गई थीं पर अब राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की पूर्व विधायक कुंती देवी को अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायाधीश तृतीय संगम सिंह की अदालत ने उम्रकैद की सजा सुना दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जदयू नेता सुमारिक यादव की 26 फरवरी 2013 को लाठी, डंडा व लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।
पूरे 7 साल बाद कुंती देवी को अदालत ने 19 जनवरी को दोषी करार दे दिया गया व साथ ही उन्हें उसी दिन न्यायिक हिरासत में भी ले लिया गया था। हालांकि जब कुंती देवी को सजा सुनाई जा रही थी तब वह कोर्ट रूम में मौजूद ही नहीं थीं। दपरअसल, वह बीमार होने के कारण अदालत में पेश नहीं हो पाई थीं। उन्हें सात साल पुराने हत्या के मामले में अब जाकर दोषी पाया गया और इस मामले ने बिहार की सियासत में हंगामा खड़ा कर दिया था।
खबरों के अनुसार, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता सुमारिक यादव की हत्या राजनीतिक रंजिश की वजह से कराई गई थी और यह हत्याकांड साल 2013 में हुआ था। उस दौरान इस खबर ने काफी सुर्खियां भी बटोरी थी। इस मामले को लेकर मृतक के भाई विजय यादव की तहरीर और बयान के आधार पर गया के नीमचक बथानी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। सुमारिक यादव जनता दल यूनाइटेड के प्रखंड अध्यक्ष थे और उनकी हत्या का आरोप पूर्व विधायक कुंती देवी पर लगा था।
प्रिया की रिपोर्ट.