नई दिल्ली : किसान नेता वीएम सिंह ने बुधवार को बड़ा एलान किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हम आंदोलन से अलग हो रहे हैं। उन्होंने भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत पर कई आरोप लगाए हैं। वीएम सिंह ने कहा कि ऐसे नहीं चलेगा आंदोलन, हम यहां पर शहीद कराने या लोगों को पिटवाने नहीं आए हैं। हमारा संगठन आंदोलन से अलग हो रहा है।
भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने कहा, ‘मैं कल की घटना से इतना दुखी हूं कि इस समय मैं चिल्ला बॉर्डर से घोषणा करता हूं कि पिछले 58 दिनों से भारतीय किसान यूनियन का जो धरना चल रहा था उसे खत्म करता हूं। बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के नेता वी एम सिंह ने कहा, ‘हम किसी ऐसे व्यक्ति के साथ विरोध को आगे नहीं बढ़ा सकते जिसकी दिशा कुछ और हो।
इसलिए मैं और मेरा संगठन इस आंदोलन को यहीं समाप्त करते हैं।’ किसान नेता सरदार वीएन ने कहा, ‘हमारा विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक हमें एमएसपी की गारंटी नहीं मिल जाती लेकिन विरोध मेरे साथ इस रूप में नहीं होगा। हम यहां लोगों को शहीद या पीटने के लिए नहीं आए हैं।
शशिकांत मिश्र/संवाददाता