गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों द्वारा निकाले गये ट्रैक्टर मार्च में हुई हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस ने किसान नेताओं के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है। यह जानकारी आज दिल्ली पुलिस की ओर से दी गयी। साथ ही जिन नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है, उन्हें अपना पासपोर्ट जमा करने का आदेश भी दिया गया है।दिल्ली में हुई हिंसा के बाद गृहमंत्रालय ने बहुत ही सख्त रवैया अपनाया है और कहा है कि हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जायेगा। इस हिंसा में 394 पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है। आज गृहमंत्री अमित शाह घायल पुलिसकर्मियों से मिलने भी गये और उनका हालचाल लिया।गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसानों द्वारा निकाले गये ट्रैक्टर मार्च में हुई हिंसा के बाद कल 27 जनवरी को दिल्ली पुलिस ने योगेंद्र यादव, राकेश टिकैत, मेधा पाटकर सहित 37 किसान नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इन नेताओं पर दंगा, आपराधिक षड्यंत्र, हत्या का प्रयास सहित भादंसं की विभिन्न धाराओं में आरोप लगाया गया है।दिल्ली के पुलिस प्रमुख एस. एन. श्रीवास्तव द्वारा किसान नेताओं पर भड़काऊ भाषण देने और हिंसा में शामिल होने का आरोप लगाए जाने के बाद किसान नेताओं के खिलाफ यह कार्रवाई हुई है।
निखिल दुबे/संवाददाता