लाल किला स्टेशन में एंट्री-एग्जिट बंद, जामा मस्जिद में भी प्रवेश नहीं कर सकेंगे यात्री. किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान मचे उपद्रव के बाद देश की राजधानी दिल्ली के हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं. ट्रैक्टर मार्च के दौरान कई इलाकों में बवाल के बाद कुछ मेट्रो स्टेशनों को सुरक्षा के लिहाज से बंद कर दिया गया था. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने गुरुवा को मेट्रो सेवा को लेकर नया अपडेट जारी किया है. इसके अनुसार, लाल किला मेट्रो स्टेशन को यात्रियों के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा. इस स्टेशन पर यात्री न तो मेट्रो स्टेशन में प्रवेश कर सकेंगे और न ही बाहर आ पाएंगे. वहीं, जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन में भी यात्रियों एंट्री रोक दी गई है. इसके चलते सुबह-सुबह ऑफिस जाने वाले लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है.किसानों के ट्रैक्टर मार्च को देखते हुए गणतंत्र दिवस के मौके पर भी कई स्टेशनों को सुरक्षा कराणों के चलते बंद कर दिया गया था. 26 जनवरी को बवाल मचने के कारण ऐसे स्टेशनों को बंद करने की संख्या बढ़ा दी थी, जहां प्रदर्शनकारियों का जमावड़ा था या फिर जहां से विरोध करने वालों के स्टेशन में प्रवेश करने की आशंका ज्यादा थी. इसका असर 27 जनवरी को भी देखने को मिला था. डीएमआरसी ने इस दिन भी कुछ मेट्रो स्टेशनों पर प्रवेश और निकास को प्रतिबंधित कर दिया था. किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के बाद दिल्ली का सामान्य जनजीवन धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है. इस दौरान स्थानीय प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद और किसी भी परिस्थिति से निपटने को तैयार है.गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की ओर से निकाला गया ट्रैक्टर मार्च हिंसक हो गया था. कई जगहों पर तोड़फोड़ भी की गई थी. किसानों और पुलिस के बीच झड़पें भी हुई थीं. उग्र किसानों के एक जत्थे ने लाल किला में भी घुस गए थे और वहां झंडा फहरा दिया था. किसानों के इस रवैये की कड़ी आलोचना भी हुई. ऐसे में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने लाल किला मेट्रो स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट बंद करने का फैसला किया है. लाल किला हिंसक विरोध प्रदर्शन का केंद्र बन गया था.
धीरेन्द्र वर्मा की रिपोर्ट.