बिहार के वैशाली जिले में एक्सिस बैंक की ब्रांच में पूरे 40 लाख रुपये की लूट की खबर सामने आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार 4 बदमाश ग्राहक बन बैंक में घुस आए और लूट की वारदात को अंजाम दिया। पिस्टल की नोक पर इस पूरे लूट को दिया गया अंजाम। हालांकि इस मामले की जानकारी मिलने के बाद से ही पुलिस ने जांच तेज़ी से शुरू कर दी है। वहीं, दूसरी ओर घटना की जानकारी मिलने के बाद से पूरे जिले में सनसनी का माहौल बन गया है।
बैंक में मौजूद लोगों की मानें तो वैशाली जिले के कंचनपुर में एक्सिस बैंक की ब्रांच है, जहां 28 जनवरी, 2021 को बैंक में काम-काज चल रहा था कि तभी अचानक से 2 युवक ग्राहक बनकर बैंक में घुस आए, जबकि उनके 2 साथी बैंक के बाहर पहरा दे रहे थे।
बताया यह भी गया कि एक बदमाशों ने सभी ग्राहकों को एक तरफ कर दिया व साथ ही, उनके मोबाइल फोन भी अलग रखवा दिया था। वहीं, दूसरे बदमाश ने बैंक के सभी कर्मचारियों को पिस्टल दिखाकर एक कोने में इकट्ठा कर दिया था व इसके बाद दोनों बदमाशों ने करीब 40 लाख रुपये बैग में भर लिए।
बैंक में मौजूद लगभग सारा कैश बटोरने के बाद वह बदमाश बाहर निकल गए और इसके बाद वह अपने दोनों साथियों के संग बाइक पर सवार हुए और पिस्टल लहराते हुए वहां से नौ दो ग्यारह हो गए।
बताते चलें कि भागने से पहले बदमाशों ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ डाले थे। गौरतलब है कि वैशाली जिले में बैंक लूट की सूचना मिलते ही अफरातफरी सा मच गया है बस तभी पुलिस अधिकारी हरकत में आ गए और तुरंत मौके पर पहुंच गए। फिलहाल उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है और पुलिस ने यह दावा किया है कि लुटेरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
प्रिया की रिपोर्ट.