दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने जमकर धरना प्रदर्शन किया है। दरअसल, किसान नेता राकेश टिकैत के आंसुओं के सैलाब के बाद से ही किसान आंदोलन एक बार फिर से तेज़ी से रफ्तार पकड़ रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी यूपी और हरियाणा के अलग-अलग इलाकों से किसान गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचना शुरू हो गए हैं। वहीं, दूसरी ओर गाजीपुर बॉर्डर को दोनों ओर से बंद कर दिया गया है।
बताते चलें कि सिंघु बॉर्डर पर जहां किसानों का प्रदर्शन धड़ल्ले से चल रहा है तो वहीं निर्माणाधीन एक दो खंभों पर कुछ लोग चढ़ गए और किसान संगठनों के झंडों को नीचे गिराकर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहरा दिया है।
किसान आंदोलन से शुरु हुआ यह प्रदर्शन अब एख कौफनाक रूप लेता हुआ प्रतीत हो रहा है जिसका अंजाम बुरा नहीं बल्कि बहुत बुरा भी साबित हो सकता है।
प्रिया की रिपोर्ट