नई दिल्ली स्थित इस्रायली दूतावास के पास 29 जनवरी, 2021 की शाम एक बम विस्फोट को अंजाम दिया गया। वहीं, इस धमाके के बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां काफी सतर्क हो गईं और पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।
वहीं, इस्राइल ने इस हमले को आतंकी हमला माना है। हालांकि, धमाके में किसी के भी घायल होने की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। बताया तो यह भी जा रहा है कि आतंकियों ने थम्स अप कैन में बम रखा था।
गौरतलब है कि घटनास्थल पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) पहुंच गए हैं। इसी के साथ विस्फोट की आशंका के मद्देनजर सभी हवाई अड्डों, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और सरकारी भवनों पर अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीसीटीवी फुटेज की प्रारंभिक जांच से यह पता चला है कि विस्फोट वाले स्थान पर एक कार चालक ने पैकेट में रखकर बम को फेंका था। इस समय कार के नंबर के आधार पर ही उसके मालिक की पहचान का पता लगाया जा रहा है और अभी पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
बताते चलें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस पूरी घटना की जानकारी प्राप्त करने के बाद ही इस्रायली राजदूत से बात की और लगातार उनके संपर्क में ही रहे। अभी तक की खबरों के अनुसार बताया यह जा रहा है कि दूतावास के सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं। दिल्ली पुलिस का कहना है कि घटनास्थल के आसपास और कोई बम नहीं मिला है।
प्रिया की रिपोर्ट.