आदिवासी सेंगल अभियान के पुरुलिया जिले के सांतूड़ी ब्लॉक कमिटी द्वारा सारणा धर्म कोड को लागू करने समेत 5 मांगो को लेकर आद्रा रेल डिवीज़न के मधुकुण्डा रेलवे स्टेशन पर रेल अवरोध किया। सेंगल अभियान के नेता पानमोनी बेसरा के नेरतित्व में किया गया रेल अवरोध में बड़ी संख्या में आदिवासी महिला पुरुष ने भाग लिया। इसके दौरान आदिवासियों ने मालगाड़ी रोक कर विरोध प्रदर्शन भी किया। इधर आदिवासियों के इस आंदोलन के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस बल और आरपीएफ के जवान तैनात किए गए थे। प्रदर्शन के आदिवासी आदिवासी महिला पुरुषों अपने पारंपरिक हथियार तीर धनुष और धामसा मादल के साथ रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन किया। आसिवासियो के इस आंदोलन के कारण ट्रैन परिसेवा भी आंशिक रूप से प्रभावित होने की खबर है।
रेलवे ट्रैक अवरोध करने के बाद आदिवासियों ने मधुकुण्डा स्टेशन के नजदिक पथावरोध भी किया। जिससे कुछ देर के लिए इस रूट पर वाहनों की।आवागमन भी प्रभावित हुआ।पानमोनी बेसरा ने कहा कि सभी जाती का अपना एक धर्म है, पर आदिवासियों का अब तक कसी धर्म मे स्वीकृति नही मिली है। इसके साथ उन्होंने कहा कि सरकार को उनके सारणा धर्म को स्वीकृति देनी होगी। अगर उनको इसकी स्वीकृती नही मिलती है तो इसके खिलाफ वे पूरे देश भर में आंदोलन करेंगे।
पिंटू भारती की रिपोर्ट.