इसीएल की सुरक्षा टीम एवं सीआईएसएफ की टीम द्वारा अवैध मुहानों की कराई गई भराई : निरसा में अवैध खदान संचालकों के बीच चला ईसीएल सुरक्षा तथा सीआईएसएफ का डंडा। ईसीएल के मुख्य क्षेत्र में पड़ने वाली चापापुर कोलियरी क्षेत्र के कई हिस्सों में अवैध कोयला खदान बनाकर अवैध कोयला तस्करी का काम जोरों पर है। जिस पर आए दिन प्रशासन द्वारा खदानों के मुहानो की भराई का कार्य चलते रहता है। विगत के दिनों में अवैध कोयला खदान खुलने से निरसा पुलिस प्रशासन तथा ईसीएल सुरक्षा और सीआईएसएफ की टीमें सख्त हुई है। इसी कड़ी में आज सोमवार की सुबह इसीएल की सुरक्षा टीम तथा तथा सीआईएसएफ की टीम द्वारा संयुक्त रूप से आज चापापुर 10 नंबर के क्षेत्रों में अवैध कोयला खदानों के मुहांनो की भराई करवाया गया। कई ऐसी भी अवैध कोयला की खदान देखने को मिली जिनमें संचालकों द्वारा बहुत ही शातिर तरीके से मुहाने को पुआल की बोरियों एवं बांस की बलियो पर रखकर ऊपर से मिट्टी की एक परत भरकर मुहाना बंद कर दिखाया गया। जिसको इसीएल सुरक्षा तथा सीएसएफ की टीम ने उस मुहाने को बहुत ही गहराई से उसकी भराई की गई। प्रबंधन ने कहा कि आगे भी इस तरह की अवैध कोयला खदानों की भराई लगातार जारी रहेगी।
विक्की सलूजा की रिपोर्ट.