वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि उन्होंने एक खुला व पारदर्शी बजट पेश किया है. इसमें कुछ भी दबाने या छिपाने का प्रयास नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि इस बार बजट का ध्यान बुनियादी संरचना पर खर्च बढ़ाने तथा स्वास्थ्य क्षेत्र की जरूरतों को पूरा करना था, ताकि कोरोना वायरस महामारी के चलते चालू वित्त वर्ष में 7.7 प्रतिशत की दर से गिरने जा रही अर्थव्यवस्था को उबारा जा सके.बजट में सबसे ज्यादा राशि वित्त मंत्रालय को.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में सभी मंत्रालयों को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए फंड का आवंटन किया. इसके तहत उन्होंने अपने मातहत वित्त मंत्रालय को सबसे ज्यादा राशि 13,86,273.30 करोड़ रुपए आवंटित किये हैं. वित्त मंत्री ने दूसरे अहम मंत्रालयों जिनमें रक्षा, गृह, कृषि, रेल, सड़क परिवहन, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, संचार, परमाणु उर्जा, रसायन और उर्वरक, आवासीय एवं शहरी विकास, जल शक्ति, श्रम, एमएसएमई और पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय आदि को भारी भरकम राशि आवंटित करने का प्रस्ताव बजट भाषण में किया है.
धीरेन्द्र वर्मा की रिपोर्ट.