अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य ज़ोरों-शोरों से चल रहा है और उसके लिए देशभर में भारी चंदा भी इकट्ठा किया जा रहा है, लेकिन अब इसी चंदे को लेकर एक विवाद सा खड़ा हो गया है। बता दें कि मध्य प्रदेश कांग्रेस के विधायक कांतिलाल भूरिया ने चंदे को लेकर कुछ ऐसा कहा जिसपर बड़ा विवाद सा हो गया।
कांतिलाल भूरिया की मानें तो बीजेपी वाले दिन में राम मंदिर के नाम पर चंदा लेते हैं और रात को शराब पीते हैं। बस इसी बात को लेकर अब तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी आनी षुरु हो गई हैं। कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया ने अपने एक बयान में यह साफ कह दिया है कि बीजेपी का लंबे वक्त से यही नारा है कि मंदिर बनाना है, अब से पहले भी करोड़ों रुपये इकट्ठा किया गया लेकिन उसका हिसाब नहीं दिया गया है।
यही नहीं, आजकल बीजेपी के नेता घर-घर जा रहे हैं, पैसा इकट्ठा कर रहे हैं और शाम को दारू पी रहे हैं लेकिन बात भगवान राम का मंदिर बनाने की कर रहे हैं।
बताते चलें कि श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से देशभर में चंदा इकट्ठा करने का अभियान तेज़ी से चलाया जा रहा है। और तो और विश्व हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बीजेपी की ओर से भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है।
प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट.